दून पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, दिन में रेकी कर करते थे ताले लटके घरों में चोरी

Please Share

देहरादून: बीते दिनों थाना क्षेत्र प्रेमनगर में हुयी चोरी व देहरादून शहर में बढ़ती चोरी को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार और पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रेमनगर की संयुक्त टीम गठित कर जिले में हो रही बढ़ती चोरीयों  की रोकथाम व चोरीयों के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर 27 मई को मुखबीर की सूचना पर सुभारती अस्पताल के पास सुखी नदी के किनारे अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र विजय यादव, निवासी जनता बाजार पोस्ट ऑफिस राजपुर, जिला सिवान, बिहार, हाल श्यापुर बादली जे.से. कैम्प सूरज फाटक, ए ब्लॉक दिल्ली, उम्र 32 वर्ष व  मौ. बाबूल पुत्र अब्बुल कलाम, निवासी हरिदासपुर, थाना बोन्दा उत्तर चौबिस परगना पश्चिमी बंगाल, हाल 1-ब्लाक 1885-जहाँगीर पुरी दिल्ली, उम्र 47 वर्ष और सुशील पुत्र रामअचल निवासी अगरोहा थाना बदलापुर जोनपुर उप्र, हाल लिवासपुर दिल्ली उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणो से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात, 02 अदद खुखरी व 01 अदद चाकू व 50 हजार नगद व चोरी करने के आला नकब बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि, हमने इसी माह प्रेमनगर क्षेत्र में विंग न. 03 व 06 से चोरी की है। आज फिर चोरी करने व चोरी का माल बेचने की फिराक में थे। अभियुक्तों से बरामद माल थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं084/18 धारा 454/380/411 भादवि. व 88/18 धारा 454/380/411 भादवि. से सम्बन्धित है। अभियुक्तों को थाना हाजा लाकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो, बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2017 व 2018 में थाना राजपुर क्षेत्र में जाखन, दून विहार व राजपुर क्षेत्र में चोरी की गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना राजपुर को सूचित किया गया। अभियुक्तगण शातिर चोर हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी दिल्ली आदि जगहों पर चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं।

अभियुक्तगण द्वारा दिन के समय बाजार में मौहल्लो में घूम-घूमकर रैकी की जाती है। ये अपने साथ में बैग रखते हैं, जिससे देखने वालों को आसा आभास होता है कि, या तो किसी से मिलने जा रहे हैं या बैग में कोई सामान खरीदारी करके ला रहे हैं। बन्द घरो को देखने के बाद जिस घर के बाहर ताला लगा होता है अथवा कई दिनों के अखबार बाहर पडे होते हैं या साफ  सफाई नही हुई होती है, उससे ये समझ जाते कि घर का मालिक कई दिनो से बाहर है। फिर मौका देखकर बैग में मौजूद लोहे के सरिये से ताला तोडकर अन्दर घुस जाते और सिर्फ ज्वैलरी और कैस जो कि आसानी से जेब में आ जाता, चोरी कर निकल जाते है।

You May Also Like