बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद

Please Share

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों पर लगातार जारी बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीँ बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। यहाँ लिनचोनी के पास पहाड़ी टूटने से पैदल मार्ग पूरी तरह बाधित हुआ है, जिस कारण यहाँ आवाजाही बंद कर दी गई है और भीमबली से सभी पैदल यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है।

वहीँ लगातार बारिश के चलते सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड से तीर्थ यात्रियों को नहीं जाने दिया जा रहा है। भारी बारिश के चलते तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। साथ ही हिलटॉप पर लगातार बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है। लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।

You May Also Like