मसूरी: अतिक्रमणकारियों को 133  फौजदारी के तहत नोटिस, यदि नहीं माने तो 188 के अंतर्गत होगा चालान

Please Share

रिपोर्टर – नरेश नौटियाल

मसूरी: माल रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एसडीएम मसूरी ने किताब घर से लेकर पिक्चर पैलेस तक अभियान चलाया। जिसमें दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान लगाया हुआ है उनको 133 फौजदारी के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद भी यदि किसी दुकानदार ने दुकान के बाहर सामान लगाया तो 188 के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की जाएगी। वंही माल रोड पर एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी दौरान एसडीएम के मौके पर पहुंचने से पहले ही दुकानदार अपनी दुकानों से सामान अंदर रख चुके थे। जिससे माल रोड खुली खुली नजर आ रही है।

वहीँ एसडीएम अरुण चौधरी ने बताया कि माल रोड पर फिलहाल दुकानदारों को 133  फौजदारी के तहत नोटिस दिए जा रहे हैं। और यदि इसके बाद दुकानदारों ने दोबारा से सामान दुकानों से बाहर रखा तो 188 के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like