गैरसैंण में नहीं चलेगा विधानसभा शीतकालीन सत्र – प्रेम चंद अग्रवाल

Please Share

देहरादून: गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित करने का सिलसिला इस साल थमने जा रहा है आपको बता दे कि इस साल सरकार ने दो सत्र देहरादून में ही आयोजित किए, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि शीतकालीन सत्र सरकार गैरसैंण में आयोजित कराएंगी, वही विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने इसको लेकर सीएम से मांग भी की हैं कि गैरसैंण में दिसम्बर माह में होने वाला सत्र अयोजित कराया जाएं, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गैरसैंण में सत्र आयोजित कराने को लेकर 4 दिन में दोहरा रवया देखने को मिला हैं, गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष के द्धारा सत्र कराएं जाने की मांग लेकर पहले मुख्यमंत्री ने जहां विधान सभा अध्यक्ष को निर्देश देने की बात की और फिर सत्र कराएं जाने की बात कही वहीं विधानसभा अध्यक्ष के द्धारा मीडिया के सामने सरकार को निर्देश देने के बाद मुख्यमंत्री के सुर बदल गए, ऐस में विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि गैरसैंण में पहले से ज्यादा सुविधाएं जुटाली गई, पहले भी दिसम्बर माह में सत्र हुआ था तब व्यवस्थाएं कम थी और अब पहले से ज्यादा व्यवस्थाएं जुटा ली गई,विधानसभा अध्यक्ष कहना है कि वह खुद और उनकी पूरी विधान सभा गैरसैंण में सत्र कराने को लेकर तैयार है सरकार गैरसैंण में सत्र काराएं तो सही।

You May Also Like