उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर जारी: आज 118 मरीज़ों की मौत, 7120 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 4933, देहरादून में 2201 कोरोना पॉजिटिव

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर ज़ारी हैस्वास्थ विभाग द्वारा जारी, आज शाम 06:00 बजे की कोरोना बुलेटिन में 7120 नए कोविड-19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 302, बागेश्वर ज़िले से 24, चमोली ज़िले से 155, चम्पावत ज़िले से 80, देहरादून ज़िले से 2201, हरिद्वार ज़िले से 649, नैनीताल ज़िले से 1152, पौड़ी ज़िले से 329, पिथौरागढ़ ज़िले से 165, रुद्रप्रयाग ज़िले से 368, टिहरी ज़िले से 296, उधमसिंह नगर ज़िले से 813 व उत्तरकाशी ज़िले से 586 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 4933 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 118 मौतें हुई है

यह भी पढ़ें: Video, देहरादून: कनिष्क अस्पताल में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु, परिजन मृतक के शव को अस्पताल में छोड़ लौटे गांव, पुलिस द्वारा किया गया अंतिम संस्कार

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 256934 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 4014 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब 74 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 23, नैनीताल में 66, पौड़ी ज़िले में 17, उधमसिंह नगर ज़िले में 69, चम्पावत ज़िले में 32, चमोली में 8, टिहरी ज़िले में 21, रूद्रप्रयाग ज़िले में 6, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा ज़िले में 11, बागेश्वर ज़िले में 3 व उत्तरकाशी ज़िले में 83 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है

कोरोना बुलिटीन ⬇️

2021.05.11 Health Bulletin

You May Also Like