लोकायुक्त को लेकर विपक्ष का सदन से वाॅकआउट

Please Share

देहरादून : राज्य विधानसभा सत्र में विपक्ष ने लोकायुक्त पर दिए गए सरकार के बयान का कड़ा विरोध किया और सरकार के जवाब को पूरी तरह गलत बताया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि. सरकार गलत जवाब दे रही है। भोजन अवकाश के बाद सदन तो शुरू हुआ, लेकिन उसमें विपक्ष शामिल नहीं हुआ।

विपक्ष ने पहले भी सरकार पर सही जवाब नहीं देने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि, सरकार के मंत्रियों के पास किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं है। कोई मंत्री पूरी तैयारी करके सदन में नहीं आया, साफ दिखाई दिया। उनका कहना है कि, सरकार जवाब देना ही नहीं चाहती है। सरकार के विधायकों ने भी सरकार को जमकर घेरा।

विपक्ष का कहना है कि, सदन में उनकी बातों को नहीं सुना गया, लेकिन अभी सड़क का विकल्प उपलब्ध है। पूरा विपक्ष लोकायुक्त की मांग को लेकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। साथ ही कुछ दूसरे मसले भी हैं, जिनको सदन के पटल पर लाया जाना था, लेकिन सरकार की मानमानी के चलते ऐसा नहीं हो सका। अब मसलों को लेकर सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी।

You May Also Like