महिला सुरक्षा एवं जागरूकता” अभियान में अनुकृति गुसाईं ने की शिरकत

Please Share

देहरादून: दिनांक 17 दिसम्बर 2017 को उत्तराखण्ड़ पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का थीम ” महिला सुरक्षा एवं जागरूकत” अभियान के तहत जनपद देहरादून पुलिस द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में विगत 01 माह से विभिन्न चरणों में महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित की जा रही थी।

उक्त कार्यशाला का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा समापन किया गया। समापन समारोह में प्रकाशी तोमर उर्फ शूटर दादी, सीमा तोमर (इंडियन ट्रैप शूटर), अनुकृति गुंसाई ( मिस एशिया पैसेफिक वर्ल्ड), डा0 मनीषा( स्त्री रोग विशेषज्ञ) उपस्थित  रहे।

छात्राओँ के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रकाशी तोमर उर्फ शूटर दादी द्वारा बताया गया कि आज के दौर में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ रही है। इसी से प्रेरित होकर उम्र के इस पडाव में उनके द्वारा शूटिंग शुरू की गयी तथा जीवन में इस मुकाम को हासिल किया गया। यदि छात्राओं को शुरूआत से ही इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तो वह भी जीवन में एक उच्च मुकाम हासिल कर सकेंगी। कार्यशाला के दौरान डॉ0 मनीषा सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा उपस्थित छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य व स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए जरूरी आवश्यक जानकारियां दी गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा पूछे गए स्वास्थ संबंधी सवालों का उनके द्वारा जवाब दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं व अन्य अतिथिगणों को संबोधित करते हुए मिस एशिया पैसेफिक अनुकृति गुसांई द्वारा उनके साथ अपने अनुभव को साझा किया गया। उनके द्वारा पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही है इस कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा गया कि समाज में महिलाएं सशक्त होंगी तभी देश सशक्त हो पाएगा, इस दौरान छात्राओं द्वारा उनसे प्रश्नों के माध्यम से कई मुद्दों पर चर्चा की जिसका उनके द्वारा जवाब दिया गया।

महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा को लेकर जनपद पुलिस द्वारा आयोजित की गयी उक्त कार्यशाला का समापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून  द्वारा किया गया।

उनके द्वारा उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को संबोधित करते हुए उनसे उक्त कार्यशाला के दौरान दी गई जानकारियों को अपनी वास्तविक जीवन शैली के दौरान उपयोग में लाने व महिलाओं के अधिकारों व उनके कानूनी प्रावधानों से अन्य छात्राओं व अपने आसपास की महिलाओं को अवगत कराने हेतु बताया गया।

You May Also Like

Leave a Reply