पर्यटन मंत्री ने महिधर प्रसाद मैठाणी स्मृति द्वार का किया उद्घाटन

Please Share

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज एक दिवसीय दौरे पर ऊखीमठ के कुण्ड कस्बे में पहुंचे। पर्यटन मंत्री ने यहां क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे स्व0 महिधर प्रसाद मैठाणी की स्मृति में बने स्मृति द्वार का लोकार्पण किया।

पंचकेदार गद्दी स्थल व भगवान तुंगनाथ के लिए यहीं से मार्ग जाता है। लम्बे समय से क्षेत्रीय जनता की मांग पर जिला पंचायत द्वारा यह भव्य द्वार बनाया गया था। यहां आयोजित सभा में महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की महान विभूतियों को पूरा सम्मान देगी।

बता दें कि स्व0 मैठाणी ने उखीमठ चोपता क्षेत्र को वाहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लम्बे समय तक भूख हडताल कुण्ड में बैठकर की थी। जिसके परिणाम स्वरुप यहां बस सेवा का संचालन हुआ था जो आज भी भूख हडताल सेवा के नाम पर संचालित होती है।

You May Also Like

Leave a Reply