अभिभावक संघ ने की मन्त्री हरक सिंह की निंदा, नहीं मनाएंगे दिवाली, आन्दोलन के 25वें दिन छात्रों ने शहीदों को किया याद

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड आयुष अभिभावक संघ की आज बैठक हुई। बैठक में सूबे के आयुष मन्त्री हरक सिंह रावत के उस बयान की कड़ी निंदा की गई जिसमें उन्होंने बीते कल कहा था कि, ‘यह निजी कॉलेजों व छात्रों के बीच का विवाद है जो न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें सरकार कुछ नहीं कर सकती।’

अभिभावकों ने कहा कि वह जानबूझकर लीपापोती करने में लगे हैं और न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं कराना चाहते। वहीँ छात्रों के आंदोलन को तुड़वाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन छात्र अडिग हैं कि जब तक सरकार, विश्वविद्यालय और निजी कॉलेजों के प्रबंधक एक साथ उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने का लिखित में जवाब नहीं दे देते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं अभिभावकों ने छात्रों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि, वे भी छात्रों के साथ खड़े हैं और इस बार 3500 आयुष छात्रो के परिवारजन भी दीपावली का पर्व नहीं मनाएंगे।
इधर आन्दोलन के 25वें दिन आज दीपावली के पर्व पर परिजनों से दूर इन छात्रों ने शहीद स्मारक स्थल देहरादून पर दिये जलाए व आन्दोलनकारियों को याद किया।

You May Also Like