उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, 45 और कोरोना पॉज़िटिव

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट में 45 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 3 (डेटा नहीं दिया गया है), चमोली ज़िले से 1 (मुंबई से), देहरादून ज़िले में 21 (1 सहारनपुर से, 9 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए, 2 स्वस्थ कर्मी, 1 त्रिपुरा से, 1 मुंबई से, 1 दिल्ली से, 1 गुजरात से, 1 केरल से व 4 का डेटा नहीं दिया गया है), हरिद्वार ज़िले से 3 (संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए), रुद्रप्रयाग ज़िले से 1 (दिल्ली से), टिहरी ज़िले से 2 (1 मुंबई से व 1 दिल्ली से) व उधमसिंह नगर ज़िले से 14 (1 मुंबई से, 6 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए, 4 का डेटा नहीं दिया गया है, 2 दिल्ली से व 1 हिसार से) संक्रमित मरीज़ है।

यह भी पढ़ें: ऊर्जा निगम में 764 भर्ती मामला, भर्ती प्रक्रिया में नहीं होगा कोर्ट के आदेश का उलंगन – प्रबंध निदेशक यूपीसीएल

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3417 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 46 मौत हुई है। 

यह भी पढ़ें: Infiltration bid foiled in Handwara, two militants killed

स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या 2718 पहुंची है। जिसमे आज 12 मरीज़ों (अल्मोड़ा ज़िले से 0, बागेश्वर ज़िले से 0, चमोली ज़िले से 3, चम्पावत ज़िले से 0, देहरादून ज़िले से 6, हरिद्वार ज़िले से 0, नैनीताल ज़िले से 2, पौड़ी ज़िले से 0, उत्तरकाशी ज़िले से 0, उधमसिंह नगर ज़िले से 0, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 0 व टिहरी ज़िले से 1) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी हैअब 29 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

अब 623 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 135, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 13, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 8, उदमसिंह नगर जिले से 181, चमोली जिले से 1, नैनीताल जिले से 184, उत्तरकाशी ज़िले से 27, पिथौरागढ़ जिले से 5, बागेश्वर जिले से 0, हरिद्वार ज़िले से 135, रुद्रप्रयाग जिले से 1, चम्पावत ज़िले से 11 और अल्मोड़ा ज़िले से अब सिर्फ 19 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 2393 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 2009 है।

यह भी पढ़ें: 6 NSCN-IM terrorists have been killed in a joint ops by 6 Assam Rifle and Arunachal Pradesh Police

हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून ज़िले में अब 4 हॉटस्पॉट हुए है। वहीँ हरिद्वार ज़िले में अब 58 हॉटस्पॉट है, नैनीताल ज़िली में 2 हॉटस्पॉट, टिहरी ज़िले से 1, उधमसिंह नगर ज़िले में 13  व उत्तरकाशी ज़िले में 4 हॉटस्पॉट ज़ोन्स है।

देहरादून जिला हॉटस्पॉट – 4

देहरादून – 3

  • 60/ 1 गोविन्द गढ़, देहरादून 

  • 202 ईद गाह चकराता रोड 

  • विलेज भट्टा मसूरी 

डोईवाला – 1  

  • वार्ड नंबर 15, तेली वाला

हॉटस्पॉट हरिद्वार जिला – 59 

रूड़की – 30

  • वार्ड नंबर 31, मोहल्ला पुराणी, रूड़की

  • तहसील रूड़की, मोहल्ला पठानपुरा

  • कृष्णानगर, गली नंबर 20, सलीमपुर, भगवान पुर

  • शयाना नगर, गली नंबर 1, वार्ड नंबर 38, रूड़की 

  • ग्राम करोंडी-1, रूड़की

  • ग्राम करोंडी-2, रूड़की

  • क़स्बा मंगलौर किला, रूड़की

  • गली नंबर 9 भी, मोहल्ला, सुभाष नगर, शिवालिक नगर 

  • ग्राम किशनपुर, जमालपुर, रूड़की 

  • ग्राम तोड़ा कल्याणपुर 

  • वार्ड नंबर 10, मोहनपुरा, मोहम्मदपुर 

  • वार्ड नंबर 9, मोहमुरा, मोहम्मदपुर

  • गली नंबर 3, कृष्णा नगर, सलीम पुर, रजपूतण

  • गली नंबर 3, अशोक नगर, डांडेरा 

  • हाउस नंबर 142, वार्ड नंबर 28, चन्द्रापूरी 

  • ग्राम मेवाड़ खुर्द, उर्फ़ नगल परगना

  • वार्ड नम्बरव 28, पूर्वी दीनदयाल 

  • ग्राम नागला सलारू, परगना मंगलोर 

  • वार्ड नंबर 9, डबल फाटक, रतन का पूर्व मोहनपुरा, मोहम्मदपुर 

  • वार्ड नंबर 18, नगर पालिका, मोहल्ला किला, मंगलोर

  • आदर्श शिवजी नगर, डांडेरा 

  • ग्राम पानियाला, चंदापुर 

  • वार्ड नंबर 30, जैन छत वाली गली, मोहल्ला पश्चिमी अम्बार तालाब 

  • वार्ड नंबर 24, नन्द विहार कॉलोनी, 

  • सुभाष नगर, गली नंबर 4, ब्लॉक डी 

  • पश्चिमी शिव पुरम, सर्वग्य रोड, नियर साई मंदिर, गली नंबर 1

  • ग्राम सलीमपुर, राजपुताना, वार्ड नंबर 23

  • वार्ड नंबर 40, सुनहरा रोड, काली मंदिर वाली गली 

  • वार्ड नंबर 14, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, गणेशपुर 

  • ग्राम नारसन कला, परगना मंगलोर 

भगवानपुर – 7 

  • ग्राम चुड़ियाला, मोहनपुर, भगवानपुर 

  • चनचक माजरा, सिकंदरपुर 

  • ग्राम जालापुर, भवानपुर 

  • वार्ड नंबर 2, ग्राम बुग्गावाला, भगवानपुर  

  • ग्राम भलसवगज, 

  • महादी चौक, सम्राट कॉलोनी, ग्राम सिकंदरपुर, बैस्वाल 

  • ग्राम चौली, शहाबुद्दीनपुर 

लक्सर – 3

  • वार्ड नंबर 14, ग्राम सुल्तानपुर 

  • नियामतपुर हरिद्वार 

  • ग्राम खेड़ी, मुबारकपुर, केवेंडिश इंडस्ट्रीज ltd, AJK टायर एसोसिएट 

हरिद्वार – 18

  • मोहल्ला रामनगर, हरिद्वार 

  • ग्राम सलीमपुर, हरिद्वार 

  • ग्राम टांडा, भागमल, माजरा, भोगपुर 

  • शिवालिक नगर, हरिद्वार 

  • BHEL, सेक्टर 3, टाइप II 

  • हरिहरधाम, सप्तऋषि चौक, भूपतवाला 

  • हाउस नंबर 9बी, शिवालिक नगर 

  • ग्राम ज्वालापुर, अंदर सीमा नगर निगम, मोहल्ला तपोवन नगर 

  • मोहल्ला नाथ नगर, नियर संत मैरी स्कूल, जावलपुर रेलवे स्टेशन 

  • गली नंबर 1, तिबड़ी, नियर रविदास मंदिर 

  • ग्राम समासपुर, कटवाद परगना, नजीबाबाद 

  • मोहल्ला गणेश विहार, सीतापुर अंदर सीमा नगर निगम 

  • फ्रेंड्स कॉलोनी, रावली महदूद 

  •  हाउस नंबर 19, S क्लस्टर, शिवालिक नगर 

  • ग्राम रोहालाकि, किशनपुर 

  • मोहल्ला सर्वप्रिया विहार, जगजीतपुर 

  • हाउस नंबर 7, गली नंबर 3, हनुमंतपुरम, वार्ड नंबर 26 

  • ग्राम श्यामपुर, नोहाबाद, परगना नजीबाबाद 

  • मोहल्ला लक्काधारण, नगर निगण, हरिद्वार 

हॉटस्पॉट उत्तरकाशी जिला – 4  

  • पतुरी, ढुंगोल धर, डुंडा 

  • ग्राम मतली की घोट्या, टोक, डुंडा 

  • वार्ड नंबर 9, नगर पालिका परिसर, बड़ाहट के लादादी, भटवारी 

  • वार्ड नंबर 2, नगर पालिका परिसर, बड़ाहात, भटवारी  

हॉटस्पॉट टिहरी जिला – 1

  • विलेज डांडा, देवप्रयाग 

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर जिला – 13  

  • वार्ड नंबर 11, राजीव नगर 

  • वार्ड नंबर 6, आवास कॉलोनी, 

  • वार्ड नंबर 8, इस्लामनगर 

  • ग्राम बाजपुर 

  • वार्ड नंबर 8, टीचर कॉलोनी 

  • ग्राम सुरेंद्र नगर, सितारगंज 

  • वार्ड नंबर 25, नियर मोती मस्जिद, मोहद अली खान, काशीपुर 

  • काली बस्ती

  • मोहल्ला पुष्प विहार 

  • मोहल्ला अली खान 

  •  आवास विकास LIC बिल्डिंग 

  • वार्ड नंबर 6, जगतपुरा, गली नंबर 2

  • ग्राम हल्दी कॉलोनी, पन्नगार 

हॉटस्पॉट नैनीताल जिला – 2 

  • इंद्रा नगर छोटी रोड, नियर नैनीताल पब्लिक स्कूल 

  • उजाला नगर 

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

 

 

 

 

 

 

 

You May Also Like

Leave a Reply