JNU हिंसा: आजाद कश्मीर का पोस्टर देख राजनैतिक गलियारों में मचा बवाल

Please Share

मुंबई:  JNU हिंसा का मामला अब तूल पकड़ता नज़र आ रहा है। दरअसल मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर रविवार को हुई हिंसा को लेकर छात्रों विरोध प्रदर्शन जारी है। और इस प्रदर्शन के  दौरान की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला अपने हाथ में आजाद कश्मीर का पोस्टर लिया हुआ है ।  जिसके बाद राजनैतिक गलियारे में विवाद उठ गया है । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की सरकार पर सवाल उठाया है । इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया है ।

जिसमें  देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे कार्यालय के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए लिखा, ”विरोध वास्तव में क्या है? ‘फ्री कश्मीर’ के नारे क्यों? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? उद्धव जी क्या आप इस ‘फ्री कश्मीर विरोधी भारत अभियान’ को अपनी नाक के नीचे बर्दाश्त करेंगे?

 

 

 

You May Also Like