आवेदन के अंतिम दिन उत्तराखंड आयोग की वेबसाइट टांय-टांय फिस; कई बेरोजगार आवेदन से वंचित

Please Share

देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उच्च न्यायालय, नैनीताल के अधीनस्थ न्यायालयों (जिला न्यायालयों एवं परिवार न्यायालयों) में समूह ‘ग’के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के रिक्त 288 पदों और आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के रिक्त 41 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 16 सितम्बर से शुरू की गई और आज 15 अक्टूबर को अंतिम तिथि है।

वहीँ आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नही भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है। लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों की परेशानी यह है कि, अंतिम दिन आयोग की वेबसाइट पर OTR नहीं भरा जा रहा है। साथ ही आयोग के किसी भी फोन नंबर पर फ़ोन करने पर फ़ोन भी नहीं उठाया जा रहा है।

यदि आवेदन की तिथि बढाई नहीं जाती है तो सैकड़ों युवाओं को आवेदन से वंचित रहना होगा। ऐसे में इसके लिए तैयारी कर रहे युवाओं ने आवेदन तिथि बढाने की मांग की है। साथ ही आयोग की वेबसाइट पर इस समस्या को दूर करने की मांग की है।

You May Also Like