पार्किंग सुविधा न होने के चलते जाम हुआ आम

Please Share
बागेश्वर: ज़िला मुख्यालय में लगातार वाहनों के दबाव के चलते मुख्यालय की मैन सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका बड़ा कारण नगर पालिका के पास बड़ी वाहन पार्किंग की सुविधा न होना है, जिससे दुपहिया, चौपहिया वाहन चालक अक्सर अपने वाहनों को सड़कों के किनारों पर पार्क कर देते है, जिससे जाम लगता है।
वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि, शहर के सेंटर में पालिका को बड़ी पार्किंग व जगह-जगह पर पॉकेट पार्किंग बनाने की सख्त ज़रूरत है। ताकि सड़कों पर जाम न लगे। वही नगर पालिका के अध्यक्ष का कहना है। हाल ही में बोर्ड की बैठक में पॉकेट पार्किंग, मल्टीस्टोरी पार्किंग शहर में जल्द बनाने के प्रस्ताव पास हुए है। जल्द ही इनके टैंडर निकलवा कर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। साथ ही जो पुरानी पार्किंग है पालिका उनमें इंटरलॉकिंग टाईल्स लगवाने के जल्द कार्य किया जायेगा।

You May Also Like