वेतन न मिलने से बीएसएनएल-एमटीएनएल कर्मचारी करेंगे भूख हड़ताल

Please Share

नई दिल्ली: त्योहारी सीज़न में वेतन न मिलने से परेशान बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक ओर तनख्वाह न मिलने से तो दूसरी ओर कर्ज से दबे सर्वजनिक क्षेत्र के इन दोनों उपक्रमों को बंद करने की आशंका के चलते कर्मचारी काफी परेशान हैं।

कर्मचारी अब इतने ज्यादा परेशान हो गए हैं कि उन्होंने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि केंद्र सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नही देती है तो बीएसएनएल कर्मचारी संघ के कर्मचारी मजबूरन 18 अक्तूबर को एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। गौरतलब है कि 22 हजार एमटीएनएल कर्मियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। जबकि बीएसएनएल कर्मियों को पिछले महीने से वेतन नहीं मिल पाया था।

You May Also Like