आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 82 के पार पहुंचा पेट्रोल

Please Share

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कार लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी भी तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ावा हुआ है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 82.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। इसके अलावा डीजल के दाम में भी इजाफा हुआ है। इसकी कीमत 6 पैसे बढ़कर 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल उत्पादों की कीमत में इजाफा हुआ है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 89.29 रुपये में मिल रहा है, जबकि डीजल 78.26 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ने का सबसे बड़ा कारण रुपये की कीमत का लगातार गिरना और पूरी दुनिया में कच्चे तेल की बढ़ रही कीमतें हैं। भारत अपने कुल तेल का 80 फीसदी आयात करता है और वो दुनिया भर में तेल का सबसे ज्यादा आयात करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा जैसे-जैसे रुपये के दाम गिरते जा रहे हैं, आयात महंगा होता जा रहा है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के रीटेल दाम भी कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के हिसाब से बढ़ते जा रहे हैं।

You May Also Like