सन्नाटे में कैम्पटी फॉल- देखिए रिपोर्ट

Please Share

 नरेश नौटियाल  की रिपोर्ट  

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी से 15 किमी0 की दुरी पर स्थित मुख्य पर्यटक स्थल केम्प्टी फॉल आये दिन मौसम की मार झैल रहा है जिस कारण सुंदर पानी का झरना सन्नाटे की चपेट में है। जिस कैम्पटी फॉल के दीदार किये बिना सैलानियों का दिन पूरा नही होता, वह झील आये दिन पर्यटको को देखने को मौहताज है। बता दें कि लगातार बदलता मौसम के मिजाज के चलते मसूरी का मुख्य पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल पूरी तरह सन्नाटे की जद में है। जिस झरने को देखने के लिए सैलानियों का तांता लगा रहता था, लेकिन 2020 के मार्च माह में भी यहाँ इक्के दुक्के पर्यटक मुश्किल से पहुच पा रहे है।  कैम्पटी फॉल में सैलानियों के ना आने से जहां एक तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है, वही दूसरी और स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो गया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हर वर्ष फरवरी मार्च से कैम्पटी फॉल में पर्यटकों का आवागमन बढ़ जाता था लेकिन इस बार आधा मार्च खत्म होने जा रहा लेकिन पर्यटक कम मात्रा में पहुँच रहै है। जिस कारण स्थानीय व्यापारियों के सामने रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। देखिए क्या कुछ कहा व्यापारियों ने:

You May Also Like

Leave a Reply