देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बड़ रहा है। अब टिहरी ज़िले से पहला कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ सामने आया है। यह मरीज़ बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में भर्ती है, जिस की 25 वर्ष है। मरीज़ सुनील टिहरी के पंडोली घंडियाल का रहना वाला है और गुरुग्राम से आया है। सुनील गुरुग्राम से एक बस में बैठकर हरिद्वार आया था और एक धर्मशाला में रुका था। उसके बाद बस से ऋषिकेश आया जहाँ पर इसकी स्क्रीनिंग हुई और फिर यह अपने गांव चला गया। गांव में इसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था।
कुल मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। आज उत्तराखंड में कोरोना मरीज़ों की सब से अधिक संख्या 16 रही है। वहीँ अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 52 है।
इससे पहले आज रात 8 बजे की रिपोर्ट में 7 संक्रमित मामले आये थे जिसमे पौड़ी से एक (25 साल का पुरुष), उदमसिंह नगर से एक (46 साल का पुरुष) और नैनीताल से पांच (31 साल की एक महिला, 19 साल का एक पुरुष, 50 साल की एक महिला और 21 साल की एक महिला) आए है।
वहीँ आज दोपहर तक 8 संक्रमित मामले आये थे जिसमे बाहेश्वर से 2 (35 और 20 साल के 2 पुरुष), उदमसिंह नगर से 2 (19 साल की एक महिला और 13 साल का एक बच्चा) और नैनीताल से 2 मरीज़ (22 साल का एक पुरुष और 14 साल का एक बच्चा) कोरोना पॉजिटिव मिले थे। चमोली ज़िले के गैरसैण ब्लाक के अंतर्गत मथियान-पजियाणा गांव निवासी एक व्यक्ति, उम्र 32 वर्ष कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीँ पौड़ी ज़िले के कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अमित निवासी नैनीडांडा, कोटद्वार के रहने वाले है जिनकी उम्र 19 साल है। यह दोनों दिल्ली से आए हुए प्रवासी है।
यह भी पढ़ें: सचिव परिवहन ने की अहम प्रेस वार्ता, परिवहन व ट्रेनों के आवागमन को लेकर दी यह महत्वपूर्ण जानकारी
वहीँ आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 415 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 792 है। अब 52 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून से 18, पौड़ी से 2, टिहरी से 1, उदमसिंह नगर से 17, चमोली से 1, नैनीताल से 8, उत्तरकाशी से 2, बागेश्वर से 2 और अल्मोड़ा से 1 मरीज़ है। वहीँ हरिद्वार जिलों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं बचा हैं।
वहीँ हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून में अब सिर्फ 4 बचे है। वहीँ हरिद्वार में 2 और उधमसिंह नगर में अब 3 हॉटस्पॉट ज़ोन्स बचे है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, दोपहर 3 बजे की रिपोर्ट, 8 कोरोना पॉजिटिव
हॉटस्पॉट देहरादून
बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश
शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज
चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून
वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश
हॉटस्पॉट हरिद्वार
नागला इमिरती, रूड़की
खाता खेरा, भगवान पुर
हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर
वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर
विलेज रायपुर, तैसील जसपुर
विलेज गुडेलिया तेसिल काशीपुर