उत्तराखंड कोरोना अपडेट: दो और कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें खबर विस्तार से

Please Share

देहरादून: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है अब उत्तरकाशी और हरिद्वार ज़िलों से दो संक्रमित मरीज़ सामने आया है। उत्तरकाशी से एक पुरुष जिस की उम्र 38 वर्ष है, दिल्ली से आया है और लक्षण दिखने पर ही उनको जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में आइसोलेशन में रखा गया है। वहीँ दूसरा संक्रमित मरीज़ रूड़की मोहनपुरा का रहना वाला है जो मुंबई से आया है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है। यह मुंबई से 14 मई को ट्रैन द्वारा नई दिल्ली आया और टैक्सी से 14 मई की दुपहर को अपने घर मोहनपुर, रूड़की पहुंचा। इस मरीज़ को अब दून मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है जहाँ इस का इलाज चल रहा है

कुल मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 114 हो गई है। वहीँ अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 52 है

यह भी पढ़ें: सचिव परिवहन ने की अहम प्रेस वार्ता, परिवहन व ट्रेनों के आवागमन को लेकर दी यह महत्वपूर्ण जानकारी

वहीँ कल तक COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 415 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 792 थी। अब 54 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून से 18, पौड़ी से 2, टिहरी से 1, उदमसिंह नगर से 17, चमोली से 1, नैनीताल से 8, उत्तरकाशी से 3, बागेश्वर से 2, हरिद्वार से 1 और अल्मोड़ा से 1 मरीज़ है। 

वहीँ हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून में अब सिर्फ 4 बचे है। वहीँ हरिद्वार में 2 और उधमसिंह नगर में अब 3 हॉटस्पॉट ज़ोन्स बचे है।

हॉटस्पॉट देहरादून 

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज

  • चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून

  • वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार 

  • नागला इमिरती, रूड़की

  • खाता खेरा, भगवान पुर

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर

  • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

  • विलेज रायपुर, तैसील जसपुर 

  • विलेज गुडेलिया तेसिल काशीपुर 

You May Also Like

Leave a Reply