बीजेपी झोंकेगी पूरी ताकत, स्टार प्रचारकों की फौज तैयार

Please Share

देहरादून : उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीतने के इरादे से बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की टीम मैदान में उतारने का एलान कर दिया है। उत्तराखंड में रैलियों का निर्धारित कार्यक्रम भी जारी किया गया है। बीजेपी की योजना 2014 में मिले बहुमत को बरकरार रखने की है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि 1 अप्रैल को राजनाथ सिंह चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे, तीन अप्रैल को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तरकाशी, श्रीनगर, अल्मोड़ा, और हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

4 अप्रैल को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जगहों में जनसभा को संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को देहरादून में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 5 और 6 अप्रैल को उमा भारती करीब 8 स्थानों को जनसभा करेंगी। साथ ही 8 अप्रैल को स्मृति ईरानी भी जनसभा को संबोधित करेंगी। शाहनाजवाज हुसैन भी तीन जगहों पर सभाएं रखी गई हैं।

ये है पूरा शेड्यूल
1 अप्रैल को राजनाथ सिंह की जनसभा कोटद्वार, अल्मोड़ा, और चमोली में।

3 अप्रैल को अमित शाह की रैली उत्तरकाशी, श्रीनगर, अल्मोड़ा, और हल्द्वानी में।

5 अप्रैल को देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा।

5 अप्रैल को होगी उमा भारती की जनसभा।

6 अप्रैल को मुख्तार अब्बास नकवी की जनसभा नैनीताल, सितारगंज, किच्छा, गदरपुर, और हल्द्वानी।

7-8 अप्रैल को शाहनवाज हुसैन की सहसपुर, धर्मपुर, और डोईवाला में जनसभा।

8 अप्रैल को स्मृति ईरानी की जनसभा रामनगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टिहरी, ऋषिकेश में।

You May Also Like