छात्रसंघ चुनावों की सरगर्मियां तेज, लिंगदोह नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

Please Share

बागेश्वर/ रानीखेत: बद्री दत्त पाण्डे राजकीय डिग्री कॉलेज बागेश्वर में छात्रसंघ चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। डिग्री कॉलेज में  अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद् एवं एनएसयूआई अंबेडकर फ्रंट निर्दलीय आदि प्रत्याशियों ने कॉलेज गेट से परिसर तक ढोल नगाड़ों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर अपना नामांकन कराया। नामांकन के दौरान छात्र संगठनों द्वारा लिंगदोह नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान पेम्प्लेट, स्टिकर सड़कों से लेकर कॉलेज परिसर तक जगह जगह फैले हुए थे। इसके अलावा आठ पदों में अभी नामांकन होना है।

वहीँ चुनाव अधिकारी ने कहा बागेश्वर डिग्री कॉलेज में सात सितंबर को आम सभा कॉलेज परिसर में होगी और आठ सितंबर को सुबह नौ से दो बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना कर चुनावों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही चुनाव अधिकारी ने कहा कि लिंगदोह नियमों की अवेहलना को लेकर अभीतक कोई शिकायत नहीं आई है जैसे ही कोई ऐसा मामला आता है तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।

वहीं रानीखेत के पीजी कॉलेज के छात्र संघ का चुनाव 8 सितम्बर को होगा। जिसके लिये 15 प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ दल-बल सहित नामाकंन किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में उपजिलाधिकारी सहित भारी पुलिस बल तैनात था। सभी प्रत्याशियों के समर्थक छात्र छात्राओं ने अपने अपने छात्र नेताओं के पक्ष में जमकर नारे बाजी की।

You May Also Like