मुंबई: भाजपा ने महाराष्ट्र में शिवसेना के 50-50 फॉर्मूले पर बिल्कुल साफ कर दिया है कि वह राज्य में मुख्यमंत्री का पद साझा नहीं करेगी। भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा को 10 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है और उम्मीद है कि पांच और विधायक भाजपा के साथ आ जाएंगे।
वहीँ शिवसेना ने भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति पर अमल जारी रखा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि यदि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर भाजपा सहमत नहीं बनी तो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं।