नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला दें, सरकार के पास संविधान के अनुच्छेद 300A के तहत राष्ट्रीयकरण का ब्रह्मास्त्र है। जीतने वाले को मुआवजा दिया जा सकता है, लेकिन जमीन नहीं। अयोध्या की कुल 67.703 एकड़ भूमि में से 0.313 एकड़ क्षेत्र ही विवादित है और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
Whatever SC decides in the Ram Temple matter, the government has the Brahmastra of nationalisation under Article 300A of the Constitution and paying compensation to winner but not give the land. Of total Ayodhya 67.703 acres, SC purview is only over 0.313 acre that is disputed
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 8, 2019