केंद्र सरकार की सौगात: उत्तराखंड में होगी सस्ती हवाई यात्रा

Please Share

देहरादून: राज्य की जनता का किसी भी जिले से हवाई यात्रा करने का सपना साकार हो गया है। उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार ने फैसला ले लिया है। राज्य के विभिन्न जिलों में केंद्र और राज्य की मदद से हवाई सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। हवाई सेवा में होने वाले खर्चे में 80 प्रतिशत केंद्र और बाकि का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर दिया जायेगा।  
केंद्र सरकार ने राज्य भर में हवाई सेवा को शुरू कर प्रदेश की जनता को तोफा दिया है। जिससे जनता कम समय और कम पैसे से एक बेहतर यात्रा तय कर पायेगी।
केंद्र सरकार ने प्रदेश में हवाई सेवा देने के लिए दो कंपनियों को मौका दिया है। जिसमे पवन हंस को 12 रूट दिए गए हैं जबकि हैरिटेज कंपनी को 3 से 4 रूट। 

रूट होंगे ऐसे

हैरिटेज कंपनी के विमान के लिए तीन रूट

हिंडन-पिथौरागढ़-हिंडन
देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून
पंतनगर-पिथौरगढ़-पंतनगर 

जबकि हैलीकोप्टर के लिए यह रूट रखे गये है। 

सधारा-गोचर-सधारा
सधारा-चिन्यालीसौड़-सधारा
हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी
हल्द्वानी-हल्द्वानी-हल्द्वानी

अभी तक की जानकारी उपलब्ध के हिसाब से पवन हंस कंपनी के यह रूट रखे गये है। और बिकी रूट का अबी जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

देहरादून मसूरी देहरादून

देहरादून रामनगर देहरादून

रामनगर पंतनगर रामनगर

पंतनगर नैनीताल पंतनगर

पंतनगर अल्मोड़ा पंतनगर

अल्मोड़ा पिथौरागड़ अल्मोड़ा

हेलीकॉप्टर के लिए किराया लगभग 3000 से 4500 होगा जबकि प्लेन का किराया लगभग 1500 से 2000 के बीच रहेगा। सुविधाओं के विस्तार में 213 करोड़ हो चुके हैं खर्च’
56 हवाई अड्डों से उड़ान योजना के तहत शुरू हो रही हवाई सेवा’ 16 हवाई अड्डों से कई रूटों के लिए शुरू हो चुकी है हवाई सेवा
इलाहाबाद को बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, गोरखुपर, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणो, रायपुर से जोड़ा जाएगा। इसका न्यूनतम किराया 1330 से लेकर 3199 रुपये प्रति यात्री होगा। आमजगढ़, चित्रकूट, झांसी, बरेली, मुरादाबाद, श्रवस्तीपुर के बीच भी सस्ती हवाई सेवा को शुरू किया जायेगा।

रूट और किराया के साथ सीट होगी कुछ इस तरह सीट 

पिथौरागढ़-¨हडन हैरिटेज 9 1570 पिथौरागढ़-देहरादून हैरिटेज 9 2150 पिथौरागढ़-पंतनगर हैरिटेज 9 1410 अल्मोड़ा-पंतनगर पवन हंस 11 2480अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ पवन हंस 11 2480चिन्यालीसौड़-सहधारा हैरिटेज 7 3320धारचूला-हल्द्वानी हैरिटेज 7 4570 गौचर-जोशीमठ पवनहंस 11 2480 गौचर-सहधारा हैरिटेज 7 4120 गौचर-श्रीनगर पवन हंस 11 2480 हल्द्वानी-धारचूला हैरिटेज 7 4570हल्द्वानी-हरिद्वार हैरिटेज 7 4570 कहां से कहां तक कंपनी सीट किराया हरिद्वार-हल्द्वानी हैरिटेज 7 4570 जोशीमठ-गौचर पवन हंस 11 2480 मसूरी-देहरादून पवन हंस 11 2480 नैनीताल-पंतनगर पवन हंस 7 4120नई टिहरी-देहरादून पवन हंस 11 2480नई टिहरी-श्रीनगर पवन हंस 7 4570पिथौरागढ़-अल्मोड़ा पवन हंस 7 4570 रामनगर-देहरादून पवन हंस 7 4570 रामनगर-पंतनगर पवन हंस 11 2480 सहधारा-चिन्यालीसौड़ हैरिटेज 11 2480 सहधारा-गौचर हैरिटेज 11 2480 श्रीनगर-गौचर पवन हंस 11 2480श्रीनगर-नई टिहरी पवन हंस 11 2480

अब देखना होगा कि किस तरह से यह कंपनियां  नियम और  मानदण्डों  को अपनाकर राज्य के लोगों को फायदा  करती है, यह आने वाला समय ही बताये गा। 

You May Also Like

Leave a Reply