प्रदेश भर में अपने जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद भाजपा ने कल प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने हैलो उत्तराखंड से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा जनता से किए गए वायदों को निभा रही है।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा सरकार पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अच्छा होगा कि कांग्रेस हमें सीख न दे, और ना ही जरूरत है। वहीं उन्होंने अवैध खनन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि खनन बंद है लेकिन अवैध खनन करने वालों पर जल्द कार्यवाही होगी। वहीं उन्होंने हाल ही में आए आदेश ‘आधार कार्ड नहीं, तो मिड डे मील’ नहीं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह इसलिए कहा गया ताकि कार्ड बनवाने में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाना तो जरूरी है।