200 साल पुराना जौलजीवी मेले का आगाज, सीएम ने किया उद्घाटन

Please Share

पिथौरागढ़: तीन देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा में लगने वाला जौलजीवी मेले का आज आगाज हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि मेले का रिबन काटकर उद्घाटन किया। महीने भर तक चलने वाला 200 साल पुराना यह मेला क्षेत्र की अद्भुत सांस्कृतिक परंपरा का वाहक है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में विकास से जुड़ी 57 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

मंगलवार को शुरू हुए व्यापारिक मेले में विकास प्रर्दशनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। उद्घाटन के मौके पर सीएम रावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और सभ्यता है जिनके संरक्षण की दिशा में सरकार व आमजन को आगे आना चाहिए।

उन्होंने मेले में स्थानीय संस्कृतिक की झलक देख इसे भविष्य में वृहद रूप देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी पहचान बरकरार रखने का हर संभव प्रयास करेगी। मेले में विभिन्न विभागों की ओर से सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार को स्टॉल लगाए गए।

You May Also Like

Leave a Reply