भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार गंभीर: त्रिवेन्द्र

Please Share

रूद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज अगस्त्यमुनि पहुंचे। यहां उन्होंने ने नगर पंचायत के नये कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बहुउद्देशीय मंच व मंदाकिनी नदी तट पर बन रहे घाट का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और हर व्यक्ति तक सरकार पहुंचे इसके प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने विजयनगर पुल के लिए अतिरिक्त धनराशि देने की भी घोषणा की जिससे शीघ्र ही पुल का निर्माण हो सके। उन्होंने केदारनाथ विधायक मनोज रावत की मांग पर जिले की तीन किडनी पीड़ित महिलाओं व बच्चियों को सरकारी स्तर पर पूरी सहायता देने का भरोसा दिया।

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को हर सम्भव वित्तीय मदद देने की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही दिगधार स्थित सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य शुरु किया जायेगा। इस दौरान स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री के आगमन पर जोरदार स्वागत किया।

You May Also Like

Leave a Reply