शशिकला व संबंधियों के घर छापा, मिली 1400 करोड़ की संपत्ति

Please Share

चेन्नईः आयकर विभाग नोटबंदी के बाद से काफी सक्रिय हो गया है। एक के बाद एक बड़े नेताओं के घरों में छापे मारने के बाद कई नेताओं की संपत्ति का ब्योरा आयकर विभाग ने सबके सामने खोलकर रख दिया है।

आयकर विभाग ने पिछले पांच दिनों से शहरों में संदिग्ध कर चोरी को लेकर एक साथ 187 परिसरों पर छापे मारे। अधिकारियों ने विभिन्न शहरों में तलाशी के बाद 10 करदाता समूह के संदर्भ में 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। सूत्रों के अनुसार इन समूह का ताल्लुक अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला, उनके रिश्तेदार और सहयोगियों से है। जिसमें शशिकला, उनके भतीजे और अन्नाद्रमुक के महाससचिव पद से हटाए गए टीटीवी दीनाकरण, तमिल टेलीविजन चैनल व जया टीवी आदि शामिल हैं।

जिनसे कई संदिग्ध दस्तावेज और 1 हजार 430 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है।

विभाग का कहना है कि विभिन्न शहरों में तलाशी के दौरान करीब 1,500 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया है। अधिकतर शहर तमिलनाडु में हैं।

You May Also Like

Leave a Reply