गुजरात चुनाव का ऐलान, 9 व 14 दिसंबर को मतदान, 18 को आएंगे नतीजे

Please Share

अहमदाबादः गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। पहले दौर में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को तथा दूसरे दौर में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने आज गुजरात चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही गुजरात में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है।

गुजरात में नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। इसी दिन हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आ रहे हैं।

गुजरात में 182 सीटों पर चुनाव होना है। 4 करोड़ 33 लाख मतदाता वहां मतदान करेंगे। 50 व 128 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

मतदान से 7 दिन पहले मतदाता के घर वोटिंग स्लिप पहुंचाई जाएगी, चुनाव में वीवीपीएटी का इस्तेमाल होगा। अभी से ही गुजरात में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।

102 बूथों पर महिला पोलिंग स्टाफ होगा। बॉर्डर चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। सभी बड़ी चुनावी रैलियों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। प्रत्येक प्रत्याशी 28 लाख रुपये खर्च कर सकता है। हर उम्मीदवार को एक अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा।

You May Also Like

Leave a Reply