उत्तराखंड पंचायत चुनाव: यहां टॉस से हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, ये हुए विजयी घोषित

Please Share

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए गए। जिसमें कुल 30,06378 वोट पड़े हैं। करीब 35,600 प्रत्याशियों ने चुनाव में हिस्सा लिया। जिसकी आज मतगणना हो रही है। वहीँ इस बीच गंगोलीहाट के पाली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद पर बराबर मत मिलने से प्रधान पद पर रोचक स्थिति बनी। दोनों ही प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने से जीत-हार का फैसला टॉस से किया गया।

पाली गांव में पुष्पा देवी और नीरू देवी प्रधान पद के लिए आमने-सामने थी। दोनों ही प्रत्याशियों को 120-120 वोट मिले। जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों की सहमती से टॉस किया गया, जिसमें में पुष्पा देवी विजेता बनी।

You May Also Like