उत्तराखंड पंचायत चुनाव: सबसे कम उम्र में ये महिलाएं बनीं ग्राम प्रधान

Please Share

देहरादून:  उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बेहद कम्र उम्र की महिला और युवतियों ने कइयों को हराकर जीत दर्ज की है। हल्द्वानी पनियाली ग्राम सभा से 21 साल एक माह की रागिनी आर्य ग्राम प्रधान के पद पर विजयी रही हैं। उन्होंने लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बात कही है।

इसी तरह देहरादून में रायपुर के लड़वाकोट की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शिवानी कंडारी की उम्र 23 साल है।शिवानी का कहना है कि अब गांव की महिलाओं का सशक्त बनाना, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क की सुविधाएं बेहतर करना है। वह गांव से छह उम्मीदवार को हराकर जीती हैं। चंपावत के भंडार बोरा में मीना कुंवर प्रधान पद पर निर्वाचित हुई हैं। मीना की उम्र भी 23 साल है और वह 27 वोट से विजयी हुई हैं।

You May Also Like