‘विंटर लाइन कार्निवल’ में पहुंचे सीएम, बोले- पहाड़ी व्यंजनों का हो रहा भरपूर प्रचार, पौष्टिक और स्वादिष्ट

Please Share

मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल के पांचवें दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भारी सुरक्षा के बीच पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मसूरी के गांधी चौक से पैदल माल रोड होते हुए माल रोड पर लगे फूड कोर्ट में पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि, मसूरी का पहले एक-दो दिन का सीजन होता था। 25 दिसंबर से 30 दिसम्बर तक अब यहां पर विंटर लाइन कार्निवल का जब से आयोजन किया गया है, तब से मसूरी में 10 से 12 दिन तक यहां पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। उन्होंने कहा आने वाले समय में इसके और अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा पूरे महीने इस तरह का आयोजन भी यहां हो सकता है। वहीं उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों के स्वाद में कहा कि, उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन बहुत ही पौष्टिक और लाभदायक हैं और इस तरह के कार्निवल से उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजनों का भरपूर प्रचार हो रहा है।

You May Also Like