उपजिलाधिकारी ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बोले- इससे व्यस्थाएँ बनी रहेंगी

Please Share

पिथौरागढ़: उत्तरकाशी के बड़कोट सब डिविजन में तैनात उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने सरकारी अस्पतालों में प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अपनी पत्नी का पहला प्रसव पिथौरागढ़ के जिला महिला अस्पताल में कराया। एसडीएम की पत्नी सरिता महर ने सीजेरियन के जरिये स्वस्थ बालिका को जन्म दिया है। उन्होंने जनरल वार्ड में पत्नी को भर्ती कराया है। वहां जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ हैं।

उपजिलाधिकारी के साथ ही उनकी पत्नी सरिता पहली संतान के रूप में बेटी पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी संतोष जताया है। उनका कहना है कि अगर अधिकारी व कर्मचारी सरकारी अस्पताल में प्रसव कराएंगे तो इससे वहां व्यस्थाएँ बनी रहेंगी। लोगों ने पीसीएस अधिकारी अनुराग आर्य की इस पहल की सराहना की है। लोगों का कहना है कि, सरकारी अस्पताल में प्रसव कराकर उन्होंने आम जनमानस को प्रेरणा दी है। बता दें कि उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट में भी एसडीएम रह चुके हैं।

You May Also Like