‘वॉक फॉर योग’ में सीएम समेत कई नेताओं ने किया प्रतिभाग

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्रति जन-जागरूकता के लिए गांधी पार्क से दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक ‘वॉक फॉर योग’ में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, समेत कई नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से ही सम्पूर्ण विश्व निरोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के लिए योग को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है। योग की वजह से भारत को विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड आ रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि योग दिवस के अवसर पर जहां कहीं भी योग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, सामूहिक रूप से इन योग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। वहीं आयुष मंत्री  हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से योग एवं उत्तराखण्ड दोनों को लाभ मिलेगा।

You May Also Like