रामपुर तिराहा कांड: शहीद राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Please Share

देहरादून-रामपुर तिराहा कांड की आज 25वीं बरसी है।
शहीद राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रद्धांजलि दी ।सीएम त्रिवेंद्र रावत सुबह 9.45 पर शहीद स्मारक कचहरी में शहीद राज्य आन्दोलनकारी को श्रद्धांजलि दी। सुबह 11:00 बजे रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर  सीएम पहुंचें।सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, शहीदों के बदौलत ही उत्तराखंड पर्वतीय राज्य के तौर पर जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव काम कर रही है।

आपको बता दें कि अलग राज्य की मांग को लेकर पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों ने आंदोलन शुरू किया था।इसके लिए 1 अक्टूबर साल 1994 की रात को दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों आंदोलनकारियों को तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार में प्रशासन ने रामपुर तिराहा पर रोक लिया था।इसके बाद आंदोलनकारियों पर बर्बरता की गई।आंदोलनकारियों पर गोली चलाई गई।इस गोलीकांड में 7 आंदोलनकारियों की मौत हो गयी, जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए थे। इस दौरान लापता हुए तीन लोगों को भी शहीद का दर्जा दिया गया।

You May Also Like