कुपोषण से ग्रसित बच्चों की देखभाल के लिये प्रशासन ने अधिकारी किया नियुक्ति,डीएम ने माॅनिटरिंग का लिया निर्णय

Please Share

बागेश्वर: जिले में कुपोषण से ग्रसित बच्चों की देखभाल के लिये जिला प्रशासन ने एक-एक अधिकारी की नियुक्ति के आदेश दिये हैं। ऐसे बच्चों के सेहद में सुधार के लिये डीएम ने खुद माॅनिटरिंग का निर्णय लिया है। जिलेभर में कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार की गयी है।

बागेश्वर के दूरस्त क्षेत्रों में अभी भी कुपोषण से ग्रस्त बच्चों के मिलने पर जिला प्रशासन ने चिंता जताई है। इस समस्या को दूर करने के लिये डीएम ने समीति गठित कर हर जिला स्तर के अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। ये अधिकारी बच्चे की सेहद पर लगातार निगरानी रखेंगे साथ ही डीएम को हर महीने अपनी रिपोर्ट भी सौंपेगे। इसके साथ ही जिला स्तर पर प्रधानों और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिये बाल विकास विभाग की ओर से वर्कशाॅप भी आयोजित की जायेगी। जिला मुख्यालय के विकासभवन स्थित सभागार में कुपोषण से मुक्ति और इसके प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी। स्लाइड शो के माध्यम से लोगों को बच्चे के खानपान की बारीकी से जानकारी दी गयी। डीएम के मुताबिक पिछले एक साल में अच्छे परिणाम सामने आये हैं। तीन दर्जन से अधिक कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की सेहद में सुधार देखा गया है।

You May Also Like