Video: Uttarakhand: देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुजारियों, रावलों व तीर्थ पुरोहितों का विरोद जारी, आज काली पट्टी बांधकर जताया अपना विरोध, बोले – 21 जून से गंगोत्री मंदिर परिसर में होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ

Please Share
गंगोत्री (Gangotri): अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति वह गंगोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के संयुक्त तत्वावधान में गंगोत्री मंदिर परिसर में पुजारियों, रावलों एवं तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। इसके अलावा तीर्थ पुरोहित ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर नारेबाजी भी की।
यहां प्रेस को जारी एक बयान में गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल व सह सचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गंगोत्री मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों, पुजारियों एवं मंदिर के रावलों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरुद्ध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार की अपनी घोषणा पर कायम नहीं रहे तो चारों धामों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अगले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 15 जून को गंगोत्री मंदिर परिसर व शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा में सांकेतिक उपवास रखा जाएगा। इसके अलावा 20 तारीख को उत्तराखंड राज्य सरकार की बुद्धि और शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा। 21 जून से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनिश्चितकालीन धरना गंगोत्री मंदिर परिसर में प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर पंडित दीपक सेमवाल, महासचिव राकेश सेमवाल, सुमन सेमवाल, मुकेश सेमवाल, महेश सेमवाल, कामेश्वर सेमवाल, राजेश सेमवाल, सह सचिव प्रकाश सेमवाल, बद्री प्रसाद सेमवाल, सुनील सेमवाल, दिनेश सेमवाल, गगन सेमवाल, मंदराचल सेमवाल आदि पुरोहित मौजूद रहे।

You May Also Like