VIDEO Uttarakhand: ठीक चुनाव से एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, कहा-शपथ ग्रहण करते ही करेंगे “यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार

देहरादून: ठीक चुनाव से एक दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बडा बयान दिया है। धामी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर शपथ ग्रहण करते ही ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की “सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की रक्षा के लिए भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद एक कमेटी गठित कर ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी। जिससे सभी नागरिकों के लिए समान कानून बनेगा, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।”
आप को बतादें कि कर्नाटक में हिजाब पहनकर आ रही छात्राओं को क्लास में आने को लेकर यह विवाद सामने आया था, जिसके के बाद कर्नाटक में 16 फरवरी तक सभी कॉलेज, स्कूल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO Uttarakhand: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया टिहरी विधानसभा में जन संबोधन, किशोर उपाध्याय के लिए की वोट की अपील