Video: विरोध के बाद देवस्थानम बोर्ड का यू टर्न, फिर से खुला बद्रीनाथ मंदिर ब्रह्म मुहूर्त पर, देवस्थानम बोर्ड अधिकारी बोले टेक्नीकल फाल्ट

Please Share
जोशीमठ: खूब विरोध के बाद देवस्थानम बोर्ड ने यू टर्न लिया है। आज देवस्थानम बोर्ड द्वारा बद्रीनाथ मंदिर को ब्रह्म मुहूर्त पर ही खोला गया है जो आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा बनाई गई परंपराओं के अनुसार अनंत कल से चलता आ रहा है
आप को बतादें कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा बद्रीनाथ धाम मंदिर के खुलने के समय में बदलाव किया गया था। जिसको लेकर अलग अलग तीर्थ पुरोहित संघों ने खूब विरोध खड़े किए थे। उनका कहना था कि “जब यात्रियों को मंदिर में आने की अनुमति ही नहीं है तो फिर मंदिर के ब्रह्म मुहूर्त में खुलने के समय को क्यों बदला गया? देवस्थानम बोर्ड द्वारा मंदिर के खोलने के समय में बदलाव करना धार्मिक मान्यताओं के साथ छेड़छाड़ है।” तीर्थ पुरोहित संघों का यह कहना था कि देवस्थानम बोर्ड चारों धामों में परंपराओं के साथ लागतात छेड़खानी कर रहा है, जो सनातन धर्म के लिए ठीक नहीं है। आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा बनाई गई परंपराओं के साथ छेड़खानी करना दुर्भाग्यपूर्ण है और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित संघ इसका विरोध करता है।
हमसे बात करते हुए  बद्रीनाथ धाम मूल डिमरी समाज के उपाध्यक्ष पंडित भास्क डिमरी ने सनातन धर्म में मुहूर्त का महत्व बताते हुए बोर्ड द्वारा मंदिर के खोलने के समय में बदलाव करने का विरोध किया हैसाथ ही पंडित भास्क डिमरी ने कहा कि बोर्ड को जो भी फैसला लेना हो, वे हक़हकूक धारियों के साथ मिलके ही लेना चैहिये ताकि आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा बनाई गई परंपराओं में कोई छेड़छाड़ न हो। पर इसमें एक शब्द जोड़ देना कभी ऐसा देरी भी कपट खुलते व बन्द करने का नियम है वह केवल ग्रहण तिथियों पे ही आधारित है

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड_19 बुलेटिन: आज 44 मरीज़ों की मौत, 1156 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 3039

हैलो उत्तराखंड न्यूज़ ने बात करते हुए उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह से बताया कि कुसग टेकिन्कल फाल्ट की वजह से समय में बदलाव किया गया था लकिन आज से फिर बद्रीनाथ मंदिर ब्रह्म मुहूर्त पर ही खोला गया। लकिन सवाल यह है कि धार्मिक मान्यताओं के साथ छेड़छाड़ क्यों? 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू अब 8 जून तक, अब 2 दिन खुलेंगी परचून की दुकाने

 

You May Also Like