Video Pithoragarh: दो माह से लगातार जनपद में दूषित पेयजल की समस्या, चिकित्सालय में बढते पिलीया, टाइफाइड, डाईरिया, जैसे गंभीर रोगों की बढोत्तरी होने पर जनपद वासियों द्वारा जल संस्थान विभाग को दी गए चेतावनी

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़ (Pithoragarh): विगत दो माह से लगातार जनपद पिथौरागढ में दूषित पेयजल की समस्या आ रही थी, जनपद के चिकित्सालय में बढते पिलीया, टाइफाइड, डाईरिया, जैसे गंभीर रोगों की बढोत्तरी होने पर जनपद वासियों द्वारा जल संस्थान विभाग को चेतावनी दी कि स्थानीय पेयजल योजना ठुलीगाड एंव अन्य छोटे नालों का पानी जनपद में ना आवंटित किया जाऐ, किंतु जल संस्थान अपनी मनमानी करता रहा।
इस समस्या को देखते हुए जनपद के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी गोविन्द सिंह महर द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही महर ने कहा कि सरकार द्वारा दो बडी करोड़ों से बनी पेयजल योजना धाट पम्पिंग योजना तथा दूसरी आंवलाधाट पेयजल योजना स्वीकृति होने के बाबजूद, उन योजनाओं का पानी जनपद को नही दिया जा रहा है, बल्कि विभाग द्वारा ठुलीगाड एंव गुरनागाड का दूषित पानी शहर में आवंटित कर जनपद वासियों को बीमारी ग्रस्त कर रहा है।
राज्य आन्दोलन कारी गोविन्द महर ने कहा कि अगर जल संस्थान, इस प्रकार के जल को आंंवटित करना नही रोकेगा तो इस बावत् जनपद में बडा आन्दोलन करने पर समस्त जनपदवासी बाध्य होंगे। साथ ही जल संस्थान के तमाम बडे अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में भी गुहार लगायंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी।

You May Also Like