Video: नैनीताल: कैबिनेट मंत्री चुफाल ने किया राजकीय मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे चिकित्सालयका निरीक्षण

Please Share
ललित जोशी की रिपोर्ट;
नैनीताल: जनपद नैनीताल के राजकीय मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे चिकित्सालय का निरीक्षण काबिना मंत्री पेयजल, ग्रामीण निर्माण एवं जनपद पिथौरागढ व बागेश्वर कोविड प्रभारी मंत्री बिशन सिह चुुफाल ने किया। काबीना मंत्री चुफाल ने कहा कि जनपद पिथौरागढ एवं बागेश्वर के कोविड सैम्पल मेडिकल कालेज अल्मोडा भेजे जा रहे है। जिनकी रिपोर्ट देरी से सप्ताह भर मे मिल रही है। उन्होने प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. भैसोडा से कहा कि जनपद पिथौरागढ एवं बागेश्वर के सैम्पल की जांच मेडिकल कालेज हल्द्वानी मे की जाए, जिस पर डा. भैसोडा ने कहा कि दोनों जनपदों के कोविड सैम्पल यदि प्रातः 9 बजे से पहले हल्द्वानी मेडिकल कालेज मे मिल जायेंगे, तो दूसरे दिन जांच रिपोर्ट दे दी जायेगी।
मंत्री चुफाल ने पिथौरागढ के 700 व बागेश्वर के 500 कोविड सैम्पल प्रतिदिन मेडिकल कालेज में जांच हेतु भेजे जायेंगे। इस हेतु उन्होने सचिव स्वास्थ्य से भी दूरभाष पर मेडिकल कालेज को निर्देशित करने हेतु वार्ता की। उन्होंने कहा कि शीघ्र मुख्यमंत्री से भी इस प्रकरण में वार्ता की जायेगी।

You May Also Like