उत्तराखंड: भारी बर्फ़बारी से 300 से ज्यादा गांवों से कटा सम्पर्क, बिजली आपूर्ति भी ठप

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में जारी बारिश और बर्फबारी का दौर कल से सुबह थम गया, लेकिन दुश्वारियों का सिलसिला जारी है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में 300 से ज्यादा गांव अलग-थलग पड़ गए हैं और 440 गांवों में बिजली आपूर्ति अभी तक ठप है। भारी बर्फबारी के बाद बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और पिथौरागढ़ हाईवे के अलावा 80 से अधिक संपर्क मार्ग भी बंद हैं। 70 जेसीबी मशीनों की सहायता से सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य जारी है।

शनिवार को सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बर्फीली हवा बेचैन करती रही। बदरीनाथ और केदारनाथ में पांच से छह फीट बर्फ की चादर बिछी हुई है। उत्तरकाशी की गंगा और यमुना घाटी के साथ ही चमोली की नीती-माणा व रुद्रप्रयाग की केदार घाटी बर्फ से ढक गई है।

You May Also Like