Cyber Crime Uttarakhand: पिछले 50 दिनों में साईबर हेल्पलाइन पर कॉल करने पर साईबर ठगों से बचाई गई 38,55,137 रूपए की धनराशि

Please Share
देहरादून: साईबर वित्तीय हेल्पलाइन-155260 के शुभारंभ दिनांक 17 जून को किया गया था जिसमे विगत 50 दिनों में पीडितों से हुई धोखाधड़ी की कुल 38,55,137/- (अड़तीस लाख पचपन हजार एक सौ सैंतीस रुपये) की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गई।
विगत 10 दिनों में साईबर वित्तीय हेल्पलाईन-155260 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर कुल 11,26,539/- (ग्यारह लाख छब्बीस हजार पांच सौ उन्तालिस रुपये) की धनराशि साईबर ठगों से बचाई गई।
साईबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा इन पीड़ितो की धोखाधड़ी से निकाली गई धनराशि को द्वारा व्यक्तिगत प्रयास से वापस कराया गया है।
  • शिकायतकर्ता अशोक खण्डूरी निवासी देहरादून के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा कस्टमर केयर अधिकारी बनकर Anydesk App डाउनलोड कराकर शिकायतकर्ता के खाते से ऑनलाइन 5,10,000/- (पांच लाख दस हजार रूपये) की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात उपनिरीक्षक रोशनी रावत व हेड कांस्टेबल मुदित वर्मा के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित बैंक/वॉलेट के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता के 88,960/- (अठासी हजार नौ सौ साठ रूपये) की धनराशि वापस करायी गई एवं 48,616/-(अड़तालिस हजार छः सौ सोलह) रुपये बैंक में होल्ड कराये गये व शेष धनराशि हेतु प्रयास जारी है।
  • साईबर हेल्पलाईन 155260 के माध्यम से शिकायतकर्ता आकाश कुमार द्वारा शिकायत प्रेषित की गयी जिसमे अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर उनके साथ 25000/-(पच्चीस हजार) धनराशि की साईबर ठगी की गयी है। जिस पर साईबर हेल्पलाईन 155260 में तैनात कांस्टेबल नरेश एवं कांस्टेबल पवन के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्तो की सम्पूर्ण 25000/-(पच्चीस हजार) रुपये की धनराशि बचायी गई।
  • साईबर हेल्पलाईन 155260 के माध्यम से शिकायतकर्ता अनिल सिंह द्वारा शिकायत प्रेषित की गयी जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ 49000/-(उनपचास हजार) रुपये की साईबर ठगी की गयी है। जिस पर साईबर हेल्पलाईन 155260 में तैनात उपनिरीक्षक हिम्मत शाह , हेड कांस्टेबल मुदित वर्मा एवं के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्तो की सम्पूर्ण 49000/- (उनपचास हजार) रुपये की धनराशि बचायी गई।
  • साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाईन 155260 के माध्यम से शिकायतकर्ता संदीप कुमार द्वारा कॉल कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ 68000/- (अड़सठ हजार रुपये) धनराशि की साईबर ठगी किये जाने विषयक शिकायत दर्ज करायी गयी थी । जिस पर साईबर हेल्पलाईन 155260 में तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप टम्टा , हेड कांस्टेबल सुमित सिंह एवं कांस्टेबल राजेश के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्तो की सम्पूर्ण 68000/- (अड़सठ हजार रुपये) की धनराशि बचायी गई।
  • साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाईन 155260 के माध्यम से शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह द्वारा कॉल कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ 48100/- (अड़तालिस हजार एक सौ रुपये) धनराशि की साईबर ठगी किये जाने विषयक शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिस पर साईबर हेल्पलाईन 155260 में तैनात उपनिरीक्षक हिम्मत शाह , हेड कांस्टेबल सुमित सिंह एवं कांस्टेबल राजेश के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्तो की 36000/- (छत्तीस हजार) रुपये की धनराशि बचायी गई।
  • साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाईन 155260 के माध्यम से शिकायतकर्ता राधिका धामी द्वारा कॉल कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ 25000/-(पच्चीस हजार रुपये) धनराशि की साईबर ठगी किये जाने विषयक शिकायत दर्ज करायी गयी थी । जिस पर साईबर हेल्पलाईन 155260 में तैनात तैनात उपनिरीक्षक हिम्मत शाह एवं हेड कांस्टेबल मुदित वर्मा के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्तो की 25000/- (पच्चीस हजार रुपये) की धनराशि बचायी गई।
साईबर सुरक्षा टिप
  • कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी/बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें। कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी/बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें।
  • कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातों में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।
  • ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें।
  • किसी भी सोशल साईट्स पर कम कीमत पर सामान खरीदने के विज्ञापन देखकर लालच में न आये, अधिकृत एवं विश्वसनीय वेबसाईटो से ही ऑनलाईन सामान खरीदे। सामान आर्डर करते समय COD (Cash on Delivery) विकल्प का प्रयोग करें।
  • किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support, Alpmix आदि Remote Access app डाउनलोड न करें।
  • किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए 0135-2655900, email:[email protected],फेसबुक https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ पर संपर्क कर जानकारी दें।
अपील
साईबर वित्तीय हेल्पलाइन (155260) पर साईबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल सूचना अंकित कराये, साथ ही प्राप्त शिकायत नंबर मिलने पर अपनी शिकायत को आनलाइन (www.cybercrime.gov.in) पर दर्ज करें। सूचना विलम्ब से देने पर साईबर अपराधीयो द्वारा धन निकालने उपरान्त पैसा वापस होने की सम्भांवना बहुत कम होती है।

You May Also Like