उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए ‘आरडी फाउंडेशन’ और ‘रोटरी क्लब’, भेजी राहत सामग्री

Please Share

देहरादून: उत्तरकाशी के आपदा पीड़ितों को ‘आरडी फाउंडेशन’ और ‘रोटरी क्लब’ सामाजिक संस्था ने राहत सामग्री भेजी है। यह सामग्री जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी, जिससे जरूरतमंदों तक यह सामग्री पहुँच सके। दोनों ही संस्थायें समय-समय पर ऐसे मौकों पर आगे आकर जरुरतमंदों की मदद करती रही है। वहीँ रोटरी क्लब जोन-12 की असिस्टेंट गवर्नर जागृति नवानी ने कहा कि, उनकी संस्था हमेशा से ही ऐसे आपदा की घड़ी में आगे आती हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश करती हैं।

बता दें कि, 18 अगस्त भीषण जलप्रलय ने ऐसी तबाही मचाई कि उत्तरकाशी जिले मोरी ब्लॉक के आराकोट क्षेत्र में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों मकान पानी के सैलाब में समा गए। बहने और मलबे में दबने से कई लोग लापता हो गए। दर्जनों संपर्क मार्ग व पुल बहने से सैकड़ों ग्रामीण अपने गांव-घरों में ही कैद हो गए। पेयजल और बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से मुश्किलें और बढ़ गई।

You May Also Like