अब एक और IAS कशिश मित्तल का इस्तीफा, NITI आयोग में थे पोस्टेड

Please Share

नई दिल्ली: एक और IAS ऑफिसर के इस्तीफे की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 बैच के IAS ऑफिसर कशिश मित्तल ने 6 सितंबर को केंद्र से मतभेदों के बीच इस्तीफा दे दिया। मित्तल AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरिटरी) कैडर के अधिकारी हैं, जो कि NITI आयोग के वाइस-चेयरमैन राजीव कुमार के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर तैनात थे।

कशिश मित्तल के पहले केरल कैडर के IAS कन्नन गोपीनाथन और कर्नाटक के शशिकांत सेंथिल इस्तीफा दे चुके हैं। इन युवा अफसरों ने इस्तीफे के लिए अलग-अलग कारण बताए हैं। कन्नन गोपीनाथन ने कश्मीर में लगी पाबंदियों को मौलिक अधिकारों के हनन की बात कही तो वहीँ शशिकांत सेंथिल ने इस्तीफा देते वक्त कहा कि अनैतिक तरीके से लोकतंत्र के सभी संस्थानों को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वो सिविल सर्विस में रहना नहीं चाहते हैं।

You May Also Like