खेलो इंडिया इन कश्मीर- उत्तराखंड की टीम ने आज जीते 6 पदक, बनाया नया इतिहास

Please Share

कश्मीर: प्रथम शीतकालीन खेलों इंडिया के आतिम दिन उतराखड की टीम ने छ पदकों पर अपना कब्जा कर एक नया इतिहास बना दिया। आज तक के इतिहास मै पहली बार उतराखड की टीम ने उतराखड से बाहर जाकर शीतकालीन खेलों मै दस मैडल हासिल किये है।
आज अंतिम दिन मानसी फस्वाण ने एक गोल्ड एक सिल्वर मैडल, आयुस भटृ ने एक कांस्य, अमिसा चौहान ने एक कांस्य, अनुज भुजवाण ने एक कांस्य तथा दीपक जोशी ने एक सिल्वर (स्नोशू प्रतियोगिता मै प्रथम बार) पदक जीतकर नये कीर्तिमान बनाया।

ज्ञात हो कि कल उतराखड की टीम ने चार पदक जीते थे। इन खिलाड़ियों ने उतराखड राज्य का गौरव बढ़ाया है। साथ ही पैनखडा को स्कीईग खेलों (शीतकालीन खेलों) के क्षेत्र मै राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनाई है।

उतराखड के टीम के कोच अजय भट्ट व विंजयत रावत तथा सभी खिलाड़ियों को  हेलो उत्तराखंड न्यूज़ की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

You May Also Like

Leave a Reply