भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 50 से पार

Please Share

देहरादून: विशेष स्वास्थ्य सचिव संजीव कुमार ने मंगलवार को मीडिया को भयानक कोरोनावायरस से संबंधित में नवीनतम मामलों की जानकारी दी। “सकारात्मक मामलों की कुल संख्या अब 50  हो गई है। इनमें से 34 भारतीय नागरिक हैं और 16 इटली के नागरिक हैं।”

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है जिससे देश में संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है और अब संक्रमित मामलों का संख्या 50 के पार जा पहुंच है। वहीं पुणे में कोरोना वायरस के पांच केस पाए गए हैं। जबकि 19 संदिग्ध मरीज़ों की जांच जारी चल रही है।

इसके अलावा केरल में भी दो और नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसे केरल में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 हो चुकी है।

कर्नाटक में भी मंगलवार को कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना मरीज़ों के मामलों की संख्या कुल बढ़कर अब 52 पहुंच गई है।

ईरान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मंगलवार को 58 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है। उनको भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भारत लाया गया है।

You May Also Like

Leave a Reply