उत्तरयणी कौतिक मेले में कुमाउँनी-गढ़वाली गीतों का आनंद उठा रहे दर्शक

Please Share

बागेश्वर : बागेश्वर के काशी  नाम से विश्व विख्यात बाबा बागनाथ नगरी बागेश्वर सबसे प्राचीन उत्तरयणी कौतिक में कुमाऊं मंडल के लोग इस मेले का जमकर लुत्फ़ ले रहे है।  बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइसखेत मैदान में लगे उत्तरायणी कौतिक में आयोजित स्टार नाइट में लोककलाकारों ने समा बांधा। बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला पंडार में दर्शकों की काफी भीड़ रही। दर्शकों के उत्साह को देखते हुये कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देते रहे।  देर रात तक स्टार नाइट में गोविंद दिगारी और खुशी जोशी दिगारी के नाम रही। दर्शकों ने कुमाउँनी-गढ़वाली  गीतों पर जमकर नाचे झूमे लोक कलाकारों के गीतों का लुत्फ़ उठाया। वहीं टीवी चैनल गित्यार के स्टार रहे ललित कुमार ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में अपने गीत सुनाये। लोगों की भीड़ और उनके उत्साह को देखते हुये स्थानीय विधायक चंदन रामदास और नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

You May Also Like