उत्तराखण्ड सचिवालय में अधिकारियों के फेर बदल, जानिए किसको मिला किया पदभार

Please Share

देहरादून: उत्तराखण्ड सचिवालय में आज अधिकारियों के दायित्वों में फेर बदल किया गया है। अपर सचिव देवेंद्र सिंह पालीवाल से उद्यान विभाग वापस ले लिया गया और अब उनके पास वित्त का अतिरिक्त प्रभार ही बचा हुआ है।

अधिकारी धीरेंद्र सिंह दताल को अल्पसंख्यक कल्याण, प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण तथा निदेशक उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद से हटाकर ,जलागम का अपर सचिव बना दिया गया। वहीं धीरेंद्र सिंह दत्ताल के पास सहकारिता विभाग पहले के जैसा ही रहेगा। अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी को धीरेंद्र सिंह दताल से वापस लिए गए सारे विभागों का दायित्व सौंप दिया गया। बता दें सुरेश चंद्र जोशी के पास पहले से ही अपर सचिव मुख्यमंत्री, समाज कल्याण तथा निदेशक जनजाति निदेशालय का पदभार है।

पीसीएस संजय कुमार को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का संयुक्त निदेशक बनाया गया व उनके पास अपर आयुक्त नैनीताल का भी पदभार जिम्मा है।

पीसीएस अधिकारी बंसीलाल को गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक पद से हटाकर सूचना आयोग में प्रभारी सचिव बनाया गया। वहीं, पीसीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार को गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार को सौंपा गया व उनसे उप निदेशक पर्यटन विकास परिषद का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। लेकिन वह पहले की तरह उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने रहेंगे।

चंद्र सिंह से महाप्रबंधक चीनी मिल बाजपुर का अतिरिक्त पदभार वापस ले लिया गया अब बस चंद्र सिंह के पास मात्र उपायुक्त गन्ना का ही पदभार शेष है। चंद्र सिंह से लिये गए दायित्व उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर अब्ज प्रसाद बाजपेई को सौंप दिया गया।

You May Also Like