उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, एक बार फिर चर्चा में आई ‘पीली साड़ी वाली महिला’

Please Share

लखनऊ: यूपी में सोमवार को 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे। इन 11 सीटों पर 110 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी।

इन तैयारियों के बीच लोकसभा चुनाव 2019 में चर्चा में रही पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी एक बार फिर खबरों में हैं। रविवार को चुनाव की तैयारियों के लिए वह रमाबाई अम्बेडकर मैदान में मौजूद रहीं। उन्हें देखते ही उनके साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की भीड़ लग गई। खास बात है कि इस बार भी वह अपने परंपरागत लुक यानी पीली साड़ी में थीं। लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव मे उनकी ड्यूटी कृष्णानगर के महानगर इंटर कॉलेज में लगाई गई है। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

You May Also Like