भारतीय सेना की ताबड़तोड़ कार्यवाही से घबराया पकिस्तान, भारतीय राजदूत को किया तलब

Please Share

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने भारत के डिप्टी राजदूत गौरव आहलूवालिया को सीमा पर हुई गोलीबारी के बीच तलब किया है। बता दें कि रविवार को दोनों देशों के बीच चल रही झड़पें बढ़ गई थीं। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आने वाले तंगधार सेक्टर के इलाके में कुछ आतंकी कैंपों को निशाना बनाया। यह कदम भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी के भारतीय इलाके में घुसपैठ कराने के प्रयासों के जवाब में किया गया।

पाकिस्तानी सेना ने अकारण ही सीजफायर का उल्लंघन शुरू कर दिया था। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने अपनी आर्टिलरी बंदूकों का उस पार बने कैंपों को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नीलम घाटी इलाके चार आतंकी टेरर पैट को नष्ट कर दिया। यहां पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। इस दौरान चार से पांच पाकिस्तानी सैनिकों की जान भी गई और कई घायल हुए और करीब एक दर्जन आतंकी इसमे मारे गए।

You May Also Like